Mohan Bhagwat will discuss with foreign media on September 24: मोहन भागवत 24 सितंबर को विदेशी मीडिया से करेंगे चर्चा

0
203

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनसामान्य के लिए किए जा रहे अपने कार्यों और अपनी विचारधारा को विदेशी मीडिया के सामने रखेगा। संघ प्रमुख 24 सितंबर को विदेशी मीडिया से बातचीत करेंगे और संघ के कार्यों और प्रासंगिक विषयों पर उनसे चर्चा करेंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने कहा कि अक्सर संघ प्रमुख मोहन भागवत जी नियमित अंतराल पर संघ के कार्यों, विचार और समसामयिक विषयों पर समाज के विभिन्न वर्गों से मिलते हैं और चर्चा भी करते हैं। इसी क्रम में आगामी 24 सितंबर को वह दिल्ली में भारत में उपस्थित विदेशी मीडिया के पत्रकारों से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक निश्चित सूची से परस्पर संवाद का है। मोहन भागवत इस संवाद में विदेशी मीडिया के पत्रकारों को संघ के कार्य व प्रासंगिक विषयों पर संघ के विचारों से अवगत करवांएगे तथा उनसे इसी संदर्भ में एक रचनात्मक चर्चा करेंगे। बैठक का समन्वय कर रहे संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को छोड़कर विभिन्न देशों के 70 विदेशी मीडिया संगठनों को इस आशय के लिये निमंत्रण भेजा गया है। संघ के पदाधिकारी ने कहा कि इस ब्रीफिंग का उद्देश्य विभिन्न मुद्दों पर संघ के नजरिये को स्पष्ट करना है।