Center Govt Decision, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसी सुरक्षा मिलेगी। केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस्ड सिक्योरिटी लिएजॉन (एएसएल) में बदल दिया है। अभी तक आरएसएस प्रमुख को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली थी।
सुरक्षा में देखी गई थी ढिलाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्रालय ने कई जगह मोहन भागवत की सुरक्षा में ढिलाई देखी, जिसके बाद उन्होंने नए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर काम करना शुरू किया और आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि कई भारत विरोधी संगठन आरएसएस प्रमुख को निशाना बना रहे हैं। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जानकारी दे दी गई है।
दौरे वाली जगह पहले मौजूद रहेगी सीआईएसएफ
नई सुरक्षा श्रेणी के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेंगी, जहां मोहन भागवत दौरा करेंगे। भागवत को जून 2015 में जेड-प्लस की सुरक्षा दी गई थी। इससे पहले कांग्रेस सरकार ने भी उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा कवर देने का आदेश दिया था। हालांकि, उस समय सीआईएसएफ ने कर्मियों और वाहनों की कमी के कारण उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई थी। जेड-प्लस सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जिसमें एनएसजी के भी 10 कमांडो होते हैं।
एएसएल श्रेणी की सुरक्षा में जानें क्या
एएसएल श्रेणी की सुरक्षा में संबंधित जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभाग जैसी स्थानीय एजेंसियां शामिल होती हैं। जिस जगह मोहन भागवत कार्यक्रम के लिए जाएगें, वहां पहले से ही एक टीम मौके का निरीक्षण करने जाएगी। उस टीक द्वारा ग्रीन सिग्नल देने के बाद ही भागवत उस कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे।