Mohalla Bus Service: दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बसें की संचालित, इन रूटों पर हो चुकी है शुरुआत

0
552
दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बसें की संचालित, इन रूटों पर हो चुकी है शुरुआत
दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बसें की संचालित, इन रूटों पर हो चुकी है शुरुआत

Mohalla Buses,नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परिवहन व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बसें संचालित की जा रही है. कुछ रूटों पर ये बसें संचालित हो चुकी है जबकि कुछ रूट्स पर ट्रायल किया जा रहा है, जिसके बाद वहां भी मोहल्ला बसों का संचालन शुरू किया जा सकेगा.

एक और रूट पर ट्रायल शुरू

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने नंदनगरी से कल्याणपुरी रूट पर मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया है. ट्रायल के दौरान यह बस 8 प्रमुख जगहों पर ठहराव करेगी. इसके बाद, इस रूट पर भी नियमित रूप से मोहल्ला बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.

इन स्टॉपेज पर ठहराव

DTC के एक अधिकारी ने बताया कि नंदनगरी से चलकर मोहल्ला बस दिलशाद गार्डन, विवेक विहार पुलिस स्टेशन, एमसीडी ऑफिस, जगतपुरी A- ब्लॉक, हसनपुर डिपो, खिचड़ीपुर गुरुद्वारा, विनोद नगर होते हुए कल्याणपुरी टर्मिनल तक पहुंचेगी. इस बस के संचालन से जीटीबी अस्पताल, विवेकानंद महिला कॉलेज, ईएसआईसी अस्पताल, गुरुगोविंद सिंह यूनिवर्सिटी, रोजगार निदेशालय, डॉ. हेडगेवार अस्पताल, आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन आवागमन करने वाले और इनके आसपास रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा.

इस वजह से हो रही है देरी

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा सितंबर के पहले सप्ताह से कई रूटों पर मोहल्ला बस सेवा शुरू करने का दावा किया गया था. लेकिन बसों की जो खेप अगस्त में मिलनी थी, वो अभी तक नहीं मिली है. इस वजह से नियमित रूप से बसों का संचालन शुरू करने में देरी हो रही है.

इन रूटों पर हो चुकी है शुरुआत

  • लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक
  • अक्षरधाम से मयूर विहार Phase- 3 वाया मयूर विहार Phase- I त्रिलोकपुरी
  • मजलिस पार्क से प्रधान एंक्लेव बुराड़ी
  • कैलाश कालोनी मेट्रो स्टेशन से PNB गीतांजलि तक