सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में खुला लारेंस का मुंह, 9 घंटे की पूछताछ में बताई नाराजगी और संपर्क

0
257
Revealed in Sidhu Moose Wala Murder Case
Revealed in Sidhu Moose Wala Murder Case

आज समाज डिजिटल, Mohali News:
गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सीआईए स्टाफ खरड़ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित कई से पूछताछ जारी है। सभी गैंगस्टर को आमने-सामने बैठाया था। इसमें गोल्डी बराड़ का जीजा गोरा भी शामिल है। उसे पुलिस होशियारपुर से लाई है। करीब नौ घंटे की पूछताछ में लॉरेंस ने माना है कि वह कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। उससे बातचीत करता था, हालांकि उसने पुलिस को बताया कि वह हत्याकांड में शामिल नहीं।

रंगदारी वसूली जाती थी कलाकारों से

Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई ने माना कि वह कई नामी कलाकारों से रंगदारी लेता था। रंगदारी उनके काम और रुतबे के आधार पर ली जाती थी। मगर किसी सिंगर की जान को नुकसान नहीं पहुंचाया। लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को बताया है कि जब मोहाली में विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड हुआ था, उसके बाद से उनका पूरा ग्रुप सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ हो गया था, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर शगनप्रीत ने ही विक्की के कातिलों को शरण दी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार गैंगस्टर से पूछताछ में यह बात सामने आई थी। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर अंडरग्राउंड हो गया और विदेश भाग गया था। उसे विदेश भेजने में सिद्धू मूसेवाला ने मदद की थी। यही वजह है कि ग्रुप के कई लोग उसे अच्छा नहीं मानते थे।

सिद्धू को मारने के लिए मानसा में छिपाए हथियार

तिहाड़ में बंद बिश्नोई की कनाडा में छिपे गोल्डी बराड़ से मुलाकात में बराड़ का जीजा गुरप्रीत सिंह गोरा अहम कड़ी था। दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हथियारों के बारे में पहले से गिरफ्तार पवन बिश्नोई और नसीब खान ने राज उगल दिया है कि सारे हथियार मानसा में ही जमीन में दबा दिए गए थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम हथियार बरामद करने मानसा रवाना हो गई है।

इससे पहले, बुधवार को पंजाब पुलिस की टीम लॉरेंस बिश्नोई को मानसा से खरड़ और पटियाला होते हुए मोहाली लेकर पहुंची, जहां पूछताछ शुरू करते हुए उसका सामना गोल्डी बराड़ के दो करीबियों से कराया गया। इसके बाद इन दोनों करीबियों को साथ लेकर पुलिस की टीम मानसा रवाना हो गई, जहां मूसेवाला की हत्या में शामिल हथियारों की रिकवरी की जाएगी।

लॉरेंस बिश्नोई ही है हत्या का मास्टरमाइंड

Revealed in Sidhu Moose Wala Murder Case
Revealed in Sidhu Moose Wala Murder Case

जांच अधिकारियों का मानना है कि हत्या के लिए मुख्य तौर पर लॉरेंस बिश्नोई ही जिम्मेदार है। हालांकि मूसेवाला की हत्या के दो घंटे बाद कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन गोल्डी बराड़ हमेशा लॉरेंस का करीबी रहा है और उसी के इशारे पर हत्या जैसी वारदात कराता रहा है। दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस ने भी लॉरेंस से पूछताछ के बाद दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है। इसके अलावा, लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने भी कुछ दिन पहले दावा किया था कि मूसेवाला को उसने ही मारा है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल