(Chandigarh News) मोहाली। मोहाली साइबर क्राइम पुलिस द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से पुलिस को 21 लख रुपए की नगद राशि, एक गाड़ी,स्कूटर एवं पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसएसपी मोहाली श्री दीपक पारीक ने बताया कि साइबर क्राइम डीएसपी जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन मेंबरों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से पुलिस को 21 लख रुपए की नगद राशि, पांच मोबाइल फोन, गाड़ी एवं स्कूटर बरामद हुए हैं। जिनकी पहचान पटेल पीयूष कुमार गुजरात, नीरज भाई गुजरात एवं गोहिल नकुल कुमार गुजरात के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी के उसके द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करने को लेकर 15 लख रुपए की धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस द्वारा शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
जब उसके द्वारा आपने पैसे निकलवाने की कोशिश की गई तो ऐप द्वारा उससे और पैसे की मांग की गई, आगे ऑनलाइन पैसे ना दे पाने पर उससे 5 लख रुपए स्थानक व्यक्ति को नगद देने के लिए निर्देश दिया गया। पुलिस द्वारा शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ थाना साइबर क्राइम मोहाली में आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से प्रथम पूछताछ से सामने आया है कि वह पिछले तीन वर्षों से यह साइबर फ्रॉड चला रहे हैं। वह ट्राई सिटी के क्षेत्र (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) में रोजाना लगभग 70 से 80 लख रुपए की नगदी इकट्ठी करते थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट में उनकी भूमिका की और जांच जारी है।एसएसपी मोहाली द्वारा शहर वासियों को अपील करते हुए कहा के ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचें। उन्होंने कहा मोहाली पुलिस साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए वचनबद्ध है।