आज समाज डिजिटल, Mohali News:
पुलिस ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखने वाले दो गैंगस्टरों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गागी और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सिरसा के डबवाली के गांव किंगरा के रहने वाले हैं।
आरोपियों के पास से 32-बोर की दो पिस्तौल, आठ कारतूस और हरियाणा नंबर की एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है। दोनों आरोपी किसी वारदात के लिए हथियारों को पहुंचाने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को दारा स्टूडियो फेज-छह के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस पता कर रही है कि गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनकी भूमिका क्या रही है।
मूसेवाला केस में आरोपी के संपर्क में थे
एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि पकड़े गैंगस्टर गगनदीप उर्फ गागी और गुरप्रीत उर्फ गोपी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के जरिए लगातार संपर्क में थे। मन्ना ने ही मूसेवाला मर्डर केस में हमलावरों को टोयोटा कोरोला कार मुहैया कराई थी। मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना को गिरफ्तार किया था। दोनों गोल्डी बराड़ के निर्देश पर काम कर रहे थे। पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाके से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे। वंह गोल्डी बराड़ के आदेश पर ही उन्हें हथियार मुहैया करवाते थे।
चुनाव के बाद सक्रिय हो गए थे ये
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप सक्रिय हो गया था। इस दौरान सेक्टर-80 में एक बार के बाहर फायरिंग हुई थी। इसके बाद बार के मालिक से चालीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में सोहाना थाने में मामला दर्ज हुआ था। बार का मालिक पंजाब के पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का करीबी थी। इसके बाद एक नामी प्रॉपर्टी कारोबारी व मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत जीती सिद्धू के बिजनेस पाटर्नर को इंटरनेट कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में भी मटौर थाने मे केस दर्ज हुआ था।
अब बड़े खुलासे होने की उम्मीद
पुलिस को उम्मीद है कि उक्त आरोपियों के पकड़े जाने से बड़े खुलासे होंगे। पुलिस की विशेष टीमें आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा इस संबंधी अलर्ट राज्य के अन्य इलाकों में भेज दिया गया । पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क व किसके इशारे पर सारा काम कर रहे थे, इस बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत