मोहाली में रात को मनाया बर्थडे, सुबह कार में मिली लाश

0
290
Karnpal Sharma Dead Body Found in Car
Karnpal Sharma Dead Body Found in Car

आज समाज डिजिटल, Mohali News:
मोहाली के सेक्टर-67 स्थित जल वायु विहार के पास कार में एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं। इस मामले में मोहाली के एसएसपी वीएस सोनी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है। मृतक की पहचान जल वायु विहार निवासी करणपाल शर्मा के रूप में हुई। करणपाल शर्मा का शव बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे उनके आवास के पास कार में मिला।

सिर के दाहिनी ओर गोली लगने का घाव

एसएसपी ने बताया करणपाल शर्मा के सिर के दाहिनी ओर एक गोली के घाव का निशान है। जिस पिस्तौल से गोली लगी थी, वह मृतक के दाहिने हाथ से बरामद कर ली गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अपराध स्थल की जांच की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक की दाहिनी जेब से 9 गोलियां भी बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। गहनता से जांच की जा रही है।

मृतक के पिता सुरिंदर कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। गोली सिर के आरपार होकर गाड़ी के शीशे को तोड़ती हुई बाहर निकली। मृतक के परिजनों का कहना है कि यह खुदकुशी नहीं, मर्डर है। मृतक अपने पिता सुरेंद्र कुमार के साथ राजपुरा में ट्रक सेल-परचेज का काम करता था।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.