Mohali News : मोहाली। मोहाली (Mohali) पुलिस (Police) ने गन प्वाइंट (Gun Point) पर लूटपाट (looting) व वाहन चोरी (auto theft) करने वाले गिरोह के 3 गुर्गों (Henchmen) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवक भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निवीर सिपाही (Agniveer soldier) भी शामिल है। अग्निवीर ही लूट का मास्टरमाइंड (Mastermind) है।

आरोपियों से पुलिस ने एक डिजायर (Dezire) टैक्सी, एक्टिवा (Activa) और बुलेट मोटरसाइकिल (Bullet) बरामद किए हैं। सभी वाहनों पर फर्जी नंबर लगे थे। इसके अलावा 1 देसी पिस्टल 315 बोर, 3 कारतूस, छीने गए 2 मोबाइल (Mobile) फोन भी बरामद हुए हैं।

आरोपियों की पहचान इशमीत सिंह उर्फ ईशू (अग्निवीर) व प्रभप्रीत सिंह उर्फ प्रभ (दोनों सगे भाई) और बलकर्ण सिंह तीनों निवासी गांव टाहली वाला बंदला (Tahli Wala Bandla) जिला फाजिल्का (Fazilka) के रूप में हुई है।

तीनों आरोपी 18 से 22 साल की उम्र के हैं। आरोपी इशमीत 12वीं पास है। वही लुटे हुए वाहनों के जाली कागजात तैयार करता था। तीनों आरोपी बिना रजिस्ट्रेशन (registration) के बलौंगी (Balongi) में किराये के PG में रह रहे थे। मास्टरमाइंड इशमीत का भाई प्रभप्रीत पहले मोहाली में टैक्सी (Taxi) चलाता था।

बलौंगी में लिया हुआ था पीजी Mohali News

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 2 महीने से बलौंगी में PG लेकर रह रहे थे। वह वारदात करते थे और उसके बाद फाजिल्का भाग जाते थे। आरोपी गन प्वाइंट पर टैक्सी गाड़ियां लूटते थे। उस पर जाली नंबर प्लेट लगाकर वह आगे वारदातों को अंजाम देते थे।

आरोपियों ने पूछताछ में 2 चोरी भी कबूल की है जिसमें उन्होंने एक एक्टिवा व बुलेट चोरी किया था। इन पर भी जाली नंबर प्लेट लगाकर वह इन वाहनों को आगे वारदात करने के लिए अन्य सदस्यों को देते थे। कुछ वाहन बेच भी दिए हैं।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने फाजिल्का एरिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनपुट मिली थी कि एक गैंग वाहन चोरी व अवैध हथियारों की नोक पर डरा-धमकाकर गाड़ियां लूटता है। आरोपियों के खिलाफ सदर कुराली थाने (Sadar Kurali Police Station) में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Mohali News : पंजाब में कार लूट का मास्टरमाइंड निकला अग्निवीर सिपाही

चप्पड़चिड़ी के नजदीक गन प्वाइंट पर लूटी थी कार Mohali News

आरोपियों ने 20-21 जुलाई की रात इन ड्राइव एप (in drive app) के माध्यम से कैब (Cab) बुक (Book) करवाई। कैब जिस फोन के माध्यम से बुक करवाई, वह आरोपियों ने लुधियाना (Ludhiana) के एक व्यक्ति से छीना था।

कैब चालक मनिंदर ने सुबह 4 बजे इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) से उक्त आरोपियों को लोकेशन से पिक किया और उन्हें चप्पड़चिड़ी (Chappad Chidi) ले जा रहा था।

एक सुनसान जगह पर आरोपियों ने गन प्वाइंट पर उसकी कार और 2,500 रुपए छीनकर फरार हो गए थे। मनिंदर के बयान पर बलौंगी थाने में लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

आरोपी इशमीत भारतीय फौज में बतौर अग्निवीर सिपाही Mohali News

पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी इशमीत सिंह उर्फ ईशू नवंबर, 2022 में भारतीय फौज में बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था। इशमीत पश्चिमी बंगाल (West Bengal) में ड्यूटी पर तैनात था।

वह करीब 2 महीने पहले 1 महीने की छुट्टी पर घर आया था। छुट्टी के बाद इशमीत सिंह ड्यूटी पर वापस गया ही नहीं। इशमीत बलौंगी में किराये पर कमरा लेकर अपने सगे भाई प्रभप्रीत सिंह व अपने दोस्त बलकर्ण सिंह के साथ मिलकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा गया था।

इशमीत ने पूछताछ में खुलासा किया कि छुट्टी आते समय उसने कानपुर (Kanpur) यूपी (Uttar Pradesh) से अवैध हथियार खरीदे थे।

वारदात कर हो जाते थे फरार Mohali News

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी फाजिल्का से बस या ट्रेन में आते थे। उसके बाद बलौंगी पीजी में समय गुजारते थे।

अलसुबह वह चोरी या लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर लुटे हुए वाहन से वापस फाजिल्का फरार हो जाते थे। वहां वह लुटे हुए वाहनों पर जाली नंबर प्लेट लगाकर उसे आगे बेच देते थे। आरोपियों ने बुलेट और एक्टिवा भी बलौंगी से चोरी किए थे। Mohali News

यह भी पढ़ें : Himachal News : प्रधानमंत्री की कुर्सी पक्की करने वाला बजट: राठौर