मोहली (मंजीत सहदेव): मोहाली के फेज 5 स्थित शिव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर मेंदो आरोपी चोरी करने के लिए मंदिर में आए थे। उन्होंने अपने सिर पर हेलमेटलगाया हुआ है, ताकि कोई उनके चेहरे की पहचान न कर सके। वह मंदिर केशिवलिंग से करीब 6 किलो चांदी का छत्र लेकर फरार हुए हैं। मामले की सूनापुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
सुबह पुजारी ने मंदिर के ताले टूटे हुए देखे तो उसे शक हो गया था। जब वह अंदरगया तो शिवलिंग खंडित हो रखा था। उसने इस मामले की सूचना पुलिस और एरिया पार्षद बलजीत कौर को दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। आरोपी तड़के मंदिर के अंदर घुसे थे। वह चार तालेतोड़कर शिवलिंग तक पहुंचे थे। मंदिर कमेटी की तरफ से मंदिर की दीवार परशीशे लगाए गए थे।लेकिन आरोपियों ने इन शीशों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया है।
2019 में भी हुई थी ऐसी ही घटना
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि 2019 में भी मंदिर के अंदरचोरी हुई थी। तब भी चोर इसी तरह से शिवलिंग से चांदी चुरा कर ले गए थे।उससमय भी चोरों की तरफ से शिवलिंग को खंडित किया गया था। जहां से वह मंदिरके अंदर दाखिल हुए थे, वहां पर अभी शीशे लगवा दिए गए थे। लेकिन फिर भीयह चोर उसी रास्ते से मंदिर के अंदर दाखिल हुए हैं। पुलिस को इसकी शिकायतदे दी गई है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…