Mohali Breaking News : प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा गया मोहाली हादसा

0
106
Mohali Breaking News : प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा गया मोहाली हादसा
Mohali Breaking News : प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा गया मोहाली हादसा

शनिवार शाम मोहाली में सटे सोहना में गिरी थी चार मंजिला इमारत

अभी तक एक युवती की मौत की पुष्टि, कई नीचे दबे हुए, रात पर चलता रहा बचाव अभियान

Mohali Breaking News (आज समाज), मोहाली। मोहाली मे तेजी से हो रहे विकास के चलते लोग सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने के लिए इसके आसपास निवेश कर रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने इन जगहों पर कई-कई मंजिला इमारतें बनाकर उनमें व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि इन इमारतों के निर्माण में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। न तो इन इमारतों ने नक्शे पास करवाए जाते हैं और न ही अग्निशमन विभाग से प्रमाण पत्र लिया जाता है।

इन निर्माण पर प्रशासन भी आंखें मूंदा रहता है। ऐसे में जब कोई हादसा होता है तो एकदम से प्रशासन और सरकार हरकत में आते हैं लेकिन हादसों में कई जान जा चुकी होती हैं। ऐसा ही हादसा शनिवार को मोहाली से सटे सोहाना गांव में हुआ जहां एक चार मंजिला इमारत पलक झपकते ही गिर की। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि कई लोग अभी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है।

अनाधिकृत कॉलोनियों की भरमार

ज्ञात रहे कि मोहाली शहर जितनी तेजी से विकसित हो रहा है। उससे ज्यादा तेजी से इसके आसपास अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित हो रहीं हैं। जिसने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे गैर-कानूनी निर्माण कार्यों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वहीं निर्माण में घटिया सामग्री और कमजोर नींव का इस्तेमाल हो रहा है। गत दिवस जो हादसा हुआ है उसमें भी यही सब कारण नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ में व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को चाकू से गोदा