Haryana News: मोदी की भाषा उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं: भूपेश बघेल

0
126
मोदी की भाषा उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं: भूपेश बघेल
Haryana News: मोदी की भाषा उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं: भूपेश बघेल

किसानों, जवानों, और पहलवानों के कारण प्रदेश में भाजपा के प्रति नाराजगी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सोच चुनावों के दौरान बहुत बुरी तरह से गिर जाती और जिस प्रकार की भाषा का वह प्रयोग करते हैं वह उनके पद की गरिमा से मेल नहीं खाती। भूपेश बघेल आज हरियाणा विधान सभा चुनावों को लेकर मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे। प्रधान मंत्री को लेकर उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब एक संवाददाता ने उनका ध्यान पीएम मोदी के उस बयान की और दिलाया जिसमे उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक कॉमेंट किया था। भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री निहायत ही बाजारू भाषा का प्रयोग करते हैं। कभी वे मुसलमानों को निशाना बनाते हैं तो कभी सफेद झूठ बोल कर लोगों को बरगलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री का राज्य चुनावों में अत्यधिक प्रचार करना शोभा नहीं देता है। लेकिन मोदी प्रधान मंत्री काम और प्रचार मंत्री ज्यादा हैं।

भाजपा ने जवानों को अपमानित करने का काम किया

भूपेश बघेल ने कहा की इस बार के चुनावों में भाजपा को किसानों, जवानों, और पहलवानों के कारण पूरे प्रदेश के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के कारण मोदी सरकार को तीन काले कृषि कानून वापिस लेने पड़े थे। लेकिन अब कंगना रनौत के बयान के बाद इन कानूनों को दोबारा देश पर थोपने का खतरा बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि कंगना के बयान पर न तो प्रधानमंत्री मोदी, न अमित शाह और न ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोई स्पष्टिकरण दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि हरियाणा के जवानों ने देश की सीमा पर दुश्मन का डट कर मुकाबला किया है और अपना जीवन बलिदान किया है। लेकिन मोदी सरकार ने जवानों को अपमानित करने का काम किया है। अग्निवीर जिसे योजना ला कर नौजवानों के रोजगार के अवसरों पर तो कुठाराघात किया ही है बल्कि सेना के साथ जुड़ी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी समाप्त कर दिया गया है।

भाजपा को अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही

हरियाणा के चुनावी को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि आज सारे देश की नजरें हरियाणा के ऊपर लगी हुई हैं। क्योंकि हरियाणा के चुनावों ने सदा देश के चुनावों को एक नई दिशा दी है। भाजपा के शासन काल को लेकर उन्होंने कहा कि साढ़े नौ साल के बाद चुनावों से ठीक पहले मनोहर लाल खट्टर को कुर्सी से हटाना साबित करता है कि भाजपा को यहां अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है। मौजूदा सीएम सैनी के विषय में उन्होंने कहा कि शायद देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई राज्य सरकार 6 महीने के अंदर एक सत्र भी नही बुला सकी। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी एक बार भी विधान सभा का सामना नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Haryana: गोहाना में विपक्षियों पर जमकर बरसे प्रधामनंत्री

यह भी पढ़ें : Supreme Court: किसी समुदाय पर टिप्पणी करते समय लापरवाही न करें जज