Aaj Samaj (आज समाज), Modi’s Guaranteed Yatra, पानीपत: भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने शुक्रवार को समालखा खंड के गांव करहंस में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी वाली यात्रा है जो पात्र लोगों को लाभ देने के लिए गांव-गांव में पहुंची है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गांव में पहुंचे सरकारी विभागों के साथ अपने से संबंधित योजनाओं की बारीकी से जानकारी लें और इनके लिए आवेदन भी करें। डॉ अर्चना गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह के सामने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल के बारे में विस्तृत जानकारी दी और योजनाओं के बारे में बताया।
यात्रा में बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता भी प्रस्तुत की गई
उन्होंने एडीसी वीना हुड्डा से अनुरोध किया कि अगले दिनों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आधार कार्ड से संबंधित त्रुटि ठीक करवाने के लिए भी स्टॉल लगवाई जाए, ताकि लोग अपने आधार कार्ड की गलतियों को भी दुरुस्त करा सकें। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि सरकार के सारे विभाग गांव में पात्र लोगों को लाभ देने के लिए आए हैं, इसलिए इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। सरकार की मंशा है कि हर गरीब व्यक्ति तक पहुंचा जाए ताकि उस योजना का पात्र लोग लाभ उठा सकें और वह योजनाओं से वंचित न रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता भी प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई, विकसित भारत संकल्प यात्रा में गांव के उत्कृष्ट लोगों व बच्चों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन