आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली/श्रीनगर:
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। इस दौरान तोमर सहित अन्य सदस्यों ने श्रीनगर में उद्यानिकी के उत्कृष्ता केंद्र का अवलोकन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यहां आयोजित एक समारोह में तोमर ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) द्वारा बनाए गए कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) को सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरसों से चल रहे असंतुलन को समाप्त करने की पहल करते हुए पूरी शिद्दत से जम्मू-कश्मीर को विकास की दौड़ में शामिल किया है, प्रधानमंत्री कश्मीर की तकदीर-तस्वीर बदलेंगे। साथ ही, उनका ध्यान देश के छोटे किसानों के विकास पर भी है। मुख्य अतिथि तोमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का यह क्षेत्र भारत वर्ष के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। हमारी सांस्कृतिक मान्यताओं में इस परिक्षेत्र को देश का मुकुटमणि कहा गया है। यह क्षेत्र आगे बढ़े, इस क्षेत्र का योगदान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हो, यह भारत सरकार की सद्इच्छा है, जिसके लिए सरकार पूरे मनोयोग से काम कर रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे व कैलाश चौधरी, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक अहमद खान, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी नवीन कुमार व एजाज अहमद भट, नेफेड के प्रबंध निदेशक एसके चड्ढा, केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल व संयुक्त सचिव राजबीर सिंह भी उपस्थित थे।