Modi Topped Global Rating पीएम मोदी बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता

0
943
Modi Topped Global Rating
Modi Topped Global Rating

Modi Topped Global Rating पीएम मोदी बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता (Modi Topped Global Rating) के मामले में एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपना परचम लहराया है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार मोदी 71 फीसदी की रेटिंग के साथ दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे टॉप पर हैं। इस सूची में विश्व के 13 नेता शामिल हैं।

गत वर्ष भी सबसे आगे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता (Popularity) के मामले में अपने कई समक्षों को पीछे छोड़ चुके हैं। पिछले साल नवंबर में उन्हें सबसे अच्छा लोकप्रिय (Popular) विश्व नेता चुना गया था। यानी उस दौरान किए गए सर्वे में भी वह पहले नंबर पर आए थे।

मेक्सिको के राष्ट्रपति दूसरे नंबर पर

Modi Topped Global Rating
Modi Topped Global Rating
मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादर

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस की अप्रूवल रेटिंग सूची में 66 फीसदी रेटिंग के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादर दूसरे नंबर रहे हैं। वहीं तीसरा नंबर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी का है। उन्हें 60 फीसदी रेटिंग्स मिली है।(Modi Topped Global Rating)

जो बाइडेन छठे नंबर पर

Modi Topped Global Rating
Modi Topped Global Rating
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

पीएम मोदी ने कनाडा, अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे शक्तिशली और विकासशील देशों के राष्ट्र प्रमुखों को भी इस बार लोकप्रियता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। सर्वे के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को 43-43 फीसदी रेटिंग मिली है। हालांकि जो बाइडेन (Joe Biden) को साथ छठे नंबर पर रखा गया है। ट्रूडो को उनके बाद रखा गया है। वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन को सर्वे में 41 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।

Also Read : बंगा में पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर रानी सोढी का सम्मान Balveer Rani Sodhi Honored in Banga

Connect With Us : Twitter Facebook