नईदिल्ली। कोरोना महामारी ने देश केहालात खराब किए हैं। लोगों को इस महामारी ने बुरी तरह से झकझोर दिया है। यहां तक कि इस महामारी केदौर में आवश्यक वस्तुओ एंबुलेंस, दवाओं, आक्सीजन यहां तक कि चिता के लिए लकड़ियों आदि के दाम भी आसमान छूने लगे। आम आदमी, गरीब आदमी इस महामारी और बीमारी में जीते जी मर गया है। देश में आईकोरोना की दूसरी लहर ने बहुतों का सबकुछ तबाह कर दिया। दूसरी लहर के बीच दिल दहलादेने वाली तस्वीर भी सामने आईजिसमें गंगा नदी में बहतेहुए शव मिले। इन सबको लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस केनेता राहुल गांधी ने पीएम पर जमकर निशाना साधा। वायनाड से सांसद राहुल गांधी नेअपने ट्वीट के माध्यम सेगंगा नदी केतट की रेत में दफनाए गए शवों के मिलने के बाद इससे लेकर पीएम और केंद्र सरकार को आड़ेहाथों लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है कि उसी रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है!’
राहुल गांधी ने देश में कोरोना की दूसरी लहर केचलतेस्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्था को लेकर सवाल किए हैं। लगातार वह केंद्र सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कल ही देश मेंटीके की कमी को लेकर भी सवाल किए थे और कोरोना महामारी केकारण हो रही मौतों केआंकड़ेबढ़ने को लेकर भी प्रश्न किया। अपने ट्वीट मेंराहुल गांधी ने लिखा था कि ‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।’
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.