Modi Surname Controversy: सजा बरकरार रहने के बाद जानिए राहुल के पास अब क्या है विकल्प

0
218
Modi Surname Controversy
सजा बरकरार रहने के बाद जानिए राहुल के पास अब क्या है विकल्प

Aaj Samaj (आज समाज), Modi Surname Controversy, नई दिल्ली: गुजरात हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा बरकरार रखी है और इसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि राहुल जेल जाएंगे। क्या वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे। आइए जाने राहुल के पास अब क्या अलटरनेटिव है। पहले निचली अदालत, फिर सेशंस कोर्ट और अब गुजरात हाईकोर्ट। राहुल गांधी को मानहानि केस में कोई राहत नहीं मिली है।

कम से कम 10 क्रिमिनल केस पेंडिंग

बता दें कि मोदी सरनेम केस में राहुल ने सूरत की अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए पुनर्विचार याचिका दायर कर कसूरवार ठहराए जाने के फैसले पर कोर्ट से रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि इस मामले के अलावा राहुल के खिलाफ कम से कम 10 क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं, इसलिए सजा पर रोक कैसे लग सकती है।

लटक रही जेल जाने की तलवार

हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद राहुल पर जेल जाने की तलवार लटक रही है। उन्हें गत 23 मार्च को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई गई थी। अदालत न ेहालांकि साथ ही उन्हें सेशंस कोर्ट जाने के लिए 30 दिन का वक्त दिया था। हालांकि, सेशंस कोर्ट ने भी राहुल की अपील खारिज कर दी थी।

जाना होगा सुप्रीम कोर्ट, अपील का भी विकल्प

राहुल को हाईकोर्ट से भी राहत न मिलने के बाद अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। कांग्रेस नेताओं ने भी कहा की फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। हालांकि, उनके पास अभी हाईकोर्ट की उच्च पीठ के पास भी अपील करने का विकल्प है।

2024 के चुनाव लड़ने पर जानिए क्या

बता दें कि सूरत की अदालत से दो साल की सजा के बाद राहुल की लोकसभा की सदस्यता रद कर दी गई थी। राहुल को अगर हाईकोर्ट से राहत मिलती तो उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती थी, लेकिन अब उनके लिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ना मुश्किल साबित हो रहा है।

यह है मामला

बता दें कि राहुल पर मोदी सरनेम को लेकर 2019 में कर्नाटक के कोलार में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। रैली के दौरान राहुल ने कहा था कि कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है? बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल के बयान को लेकर सूरत की अदालत में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook