Aaj Samaj (आज समाज), Modi South Visit, चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर थे और इस दौरान सुबह पहले तिरुचिरापल्ली में उन्होंने भगवान राम के जीवन से जुड़े श्री रंगनाथस्वामी मंदिर (श्रीरंगम) और उसके बाद रामेश्वरम पहुंचकर अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर के दर्शन-पूजन किए। बता दें कि राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी हो होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री उन मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं, जिनका रामायण में जिक्र है।

  • हमें पीएम मोदी के यहां आने पर गर्व : पुजारी

मोदी ने हाथी को गुड़ खिलाया व आशीर्वाद लिया

रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले मोदी पहले प्रधामनंत्री हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भट्टर ने कहा, हमें पीएम मोदी के यहां आने पर गर्व है। भगवान विष्णु की पूजा के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। पीएम मोदी ने मंदिर की परिसर में ‘अंदल’ नाम के हाथी को गुड़ खिलाया और आशीर्वाद भी लिया। मंदिर में पूजा की और कंबा रामायण के दोहे भी सुने। इस दौरान पीएम मोदी को पारंपरिक पोशाक में देखा गया।

रामेश्वरम के अग्नि तीर्थम पर लगाई डुबकी

तिरुचिरापल्ली के बाद पीएम मोदी दोपहर रामेश्वरम पहुंचे और वहां रोड शो किया। इसके बाद पीएम ने रामेश्वरम के अग्नि तीर्थम पर डुबकी लगाई फिर भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की। वहां पीएम ने रामायण पाठ और भजन संध्या में हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और लोग प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए कतारों में खड़े थे।

कल कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को धनुषकोडि के कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वे धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई भी जाएंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। यह मंदिर, श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है। कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार भगवान राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। कुछ किवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह जगह है जहां भगवान राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook