Modi-Shah conspiracy failed in Maharashtra – Sonia Gandhi: महाराष्ट्र में मोदी-शाह की साजिश हुई नाकाम-सोनिया गांधी

0
408

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर साजिश के तहत महाराष्ट्र में सरकार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं उन्होंने चर्चा में कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा का सरकार बनना बेशर्मी का प्रयास था। उन्होंने कहा कि राज्य में मोदी-शाह की साजिश नाकाम हो गई है। इसके साथ सोनिया गांधी ने मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बचेने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुनाफा कमाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने दोस्तों को बेच रही है। इस दौरान सोनिया गांधी ने वाट्सएप जासूसी कांड पर भी आपत्ति जताई और कहा कि मोदी सरकार हमारे मौलिक अधिकारों छीन रही है। अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कहा क यूरोपीय सांसदों वहां भेजा जा रहा है जबकि भारत के राजनेताओं को जम्मू-कश्मीर में जाने की इजाजत नहीं है । यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह का शर्मनाक कृत्य था।’ इसके अलावा भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में नाथूराम गोडसे को देशक्त कह दिया था। जिसे लेकर सोनिया ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने इस मुद्दे पर वह सब कुछ कहा है जो कि कहा जाना चाहिए।’