Modi Ki Guarantee: मोदी की गारंटी,संकल्प पत्र देश के विकास का सूत्र : राजविंदर लक्की

0
143
नवांशहर में भाजपा ज़िला प्रधान राजविंदर सिंह लक्की लोक सभा चुनाव संबंधी संकल्प पत्र को लेकर चर्चा करते हुए l
नवांशहर में भाजपा ज़िला प्रधान राजविंदर सिंह लक्की लोक सभा चुनाव संबंधी संकल्प पत्र को लेकर चर्चा करते हुए l

Aaj Samaj (आज समाज), Modi Ki Guarantee, नवांशहर: भारतीय जनता पार्टी जिला शहीद भगत सिंह नगर के जिला प्रधान राजविंदर लक्की ने कहा की देश में मोदी लहर है l जिले में पार्टी कै ग्राफ दिनो दिन बढ़ रहा है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ़ से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लोक सभा चुनाव 2024 के लिए जारी मेनिफेस्टो कम मोदी की गारंटी संकल्प पत्र नवांशहर में आम लोगो की जानकारी के लिए पत्रकार वार्ता करके जारी किया l

उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने प्रभु श्री राम का अयोध्या में मन्दिर निर्माण करके देश में राम राज्य के संकल्प को पूरा किया है l देश में 80 करोड़ लोगों को फ़्री अनाज दिया जा रहा है जो अगले पांच साल और मिलेगे l

पंजाब में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार पक्के मकान पंजाब के लोगो को दिए

पंजाब में 40 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया l वेशक पंजाब सरकार के मुखमंत्री घर घर मुफ्त अनाज बाट रहे है, बांटा जा रहा अनाज 92 फीसदी केन्द्र सरकार मुहैया करवा रहा है l उन्होंने कहा की 10 साल की केन्द्र सरकार की विकास यात्रा के आधार पर लोगो से वोट मांगेंगे जिससे अगले पांच साल के लिए सरकार बनाई जा सके l उन्होंने कहा कि उज्वल योजना के तहत देश में करोड़ों लोगों को गैस चूल्हे तथा सिलेंडर प्रदान किए गए l स्वरोजगार के लिए स्टार्ट अप योजना के तहत आगामी समय में 20 लाख रूपए का लोन बिना व्याज मिलेगा l

इस मौके पर पार्टी जिला महासचिव एडवोकेट विशाल शर्मा, एडवोकेट दिनेश भारद्वाज, एडवोकेट अमन राणा, मण्डल प्रधान विजय शमसेर राणा, मण्डल प्रधान सुरिंदर, राजीव पांजा, जिला सचिव नम्रता खन्ना ब अन्य मोजूद रहे l

Connect With Us : Twitter Facebook