नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने है लेकिन दिल्ली की राजनीति में पाकिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है। पाकिस्तान के मंत्री फव्वाद चौधरी ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया जिसका जवाब केजरीवाल ने जमकर दिया। अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता। दरअसल पाकिस्तानी मंत्री फव्वाद चौधरी ने सीएए पर प्रदर्शन, गिरती अर्थव्यवस्था और कश्मीर का जिक्र कर पीएम मोदी निशाना साधा था। बता दें कि फवाद चौधरी पाकिस्तान सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। वह अपने विवादास्पद बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस महीने की शुरूआत में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता फव्वाद एक शादी समारोह में टीवी एंकर से उलझ गए और इसके बाद दोनों के बीच हाथा पाई हुई। जिसकी वजह से भी वह चर्चा में थे।