Modi is destroying the country, the capitalist media created an illusion – Rahul Gandhi: मोदी देश को बर्बाद कर रहे, पूँजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा -राहुल गांधी

0
247

भारत का चीन के साथ सीमा विवाद, देश के आर्थिक हालात, बेरोजगारी, गरीबी सहित सभी मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी लगातार सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। वह बार-बार कह रहे हैंकि केंद्र सरकार की नीतियां देशहित में नहीं है। वह देश केहालात को लेकर अपनी चिंता बार-बार जाहिर करते रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं।

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला। राहुल ने ट्वीट किया कि ‘मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश। उनकी पूंजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।’

इसकेंसाथ ही उन्होंने कल राफेल के आगमन पर वायुसेना को बधाई दी लेकिन जिन सवालों को वह शुरू से उठा रहे हैं उन्हें फिर से उठाया। उन्होंने राफेल की कीमत को लेकर सवाल किया। उन्होंने ट्वीट कर पूछा था, ‘राफेल विमान के लिए आईएएफ को बधाई। लेकिन क्या सरकार इन सवालों के जवाब देगी। 1)प्रत्येक विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ क्यों दी गई? 2) 126 की बजाए सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे? 3) एचएएल की बजाए दिवालिया अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?’ बता देंकि राहुल ने अपना एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमेंउन्होंने कहा था कि वह झूठ नहींबोल सकते हैं। चीन की हमारे देश मेंघुसपैठ को लेकर मैंझूठ नहीं सकते हैं। चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने और इस विषय पर झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं हैं।