Modi Govt 3.0 Budget: आम बजट में शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर फोकस

0
171
Budget 2024 For Uttar Pradesh : यूपी को बजट में मिले पहले से 25000 करोड़ ज्यादा, वंदे मेट्रो के साथ काशी में पर्यटन स्थल मिला
Budget 2024 For Uttar Pradesh : यूपी को बजट में मिले पहले से 25000 करोड़ ज्यादा, वंदे मेट्रो के साथ काशी में पर्यटन स्थल मिला

(आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश कर दिया। यह उनका लगातार सातवां, वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। एक घंटे 23 मिनट के भाषण में सीतारमण का फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार व चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर भी केंद्र सरकार मेहरबान रही।

बजट की बड़ी बातें

  • स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एंजेल टैक्स खत्म
  •  विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स दर 40 फीसदी से घटकर 35 फीसदी
  • ई-कॉमर्स आॅपरेटर्स को टीडीएस में भारी छूट, टीडीएस 1 फीसदी से घटकर 0.1 फीसदी
  • पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का प्रस्ताव
  • सोना, चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी
  • आयातित सोना और चांदी सस्ता
  • पुराने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
  • लेदर और जूतों पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई
  • टेलीकॉम उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई
  • मोबाइल फोन और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटाई
  • प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6.4 फीसदी
  • कैंसर की 3 दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट, कैंसर उपकरण सस्ते
  • एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू। माता-पिता कर पाएंगे निवेश
  • राज्यों के लिए लोन की सीमा बढ़ाई गई
  • ओडिशा के पर्यटन स्थलों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा
  • अनुसंधान नेशनल रिसर्च फंड का शुरूआत की गई
  • युवाओं के रोजगार के लिए दो लाख करोड़ की 5 योजनाएं पेश
  • देश में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन की घोषणा
  • महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित
  • मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई
  • पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर
  • एमएसएमई के लिए वित्तीय पैकेज का ऐलान
  • 100 बड़े शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट पर काम होगा
  • 12 नए इंडस्ट्रियल हब को मंजूरी
  •  डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल सिस्टम बनाएंगे

युवाओं व किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

सीतारमण ने बजट में युवाओं व किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। साथ ही नई कर व्यवस्था में करदाताओं को भी बड़ी राहत दी गई है। इसके तहत अब 7.75 लाख तक की इनकम, टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। सोना चांदी व मोबाइल पर कस्टम डयूटी कम कर दी गई है जिससे ये चीजें सस्ती होंगी। वित्त मंत्री ने कहा, पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार तीन किश्तों में अधिकतम 15 हजार रुपए देगी। महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए बजट में 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़

सरकार ने कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए बजट में 1.52 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान का ऐलान किया है। पिछले साल इस क्षेत्रे के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए दिए गए थे। यानी इस बार किसानों के लिए बजट 21.6 फीसदी यानी 25 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया गया है। 6 करोड़ किसानों की जानकारी के लिए लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी। 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। हालांकि, बजट में किसानों की सबसे बड़ी मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई।

शिक्षा : 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप

शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले बजट से 32 प्रतिशत ज्यादा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 योजनाओं का ऐलान किया है। इसके तहत 1 करोड़ युवाओं को 5 वर्ष में स्किल्ड किया जाएगा। सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी। इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5000 स्टाइपेंड मिलेगा। हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन जिन स्टूडेंट्स को सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए 10 लाख तक के लोन में सरकारी मदद मिलेगी सालाना लोन पर ब्याज का 3 प्रतिशत पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई-वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।

रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम : हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आम लोगों को बड़ी राहत देने वाली योजना (रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम) का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत हर घर को सीधे हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है और इसके अंतर्गत घरों की छतों के ऊपर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाए जा सकेंगे। इससे एक करोड़ घरों को लाभ होगा और लोग 300 यूनिट बिजली मुफ्त में हासिल कर सकेंगे।

 बिहार और आंध्र के लिए बड़ी घोषणाएं

मोदी सरकार 3.0 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के भरोसे केंद्र में सत्ता चला रही है। इसी को देखते हुए वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है। बिहार में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनाने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नालंदा विश्वविद्यालय को पर्यटन केंद्र बनाएंगे।