Jind News (आज समाज) जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जिस किस्म की सरकार बनी है, उनका तुजुर्बा कहता है कि ये मुश्किल से 2 साल ही चल पाएगी। हरियाणा में कांग्रेस एकजुट रहेगी तो ही मजबूत होगी और उतना ही वोट बैंक बढेगा। बीरेंद्र सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से ये भी कहा कि अब भी भाजपा और दूसरी पार्टियों में ऐसे विधायक हैं, जो आगामी चुनावों में किस पार्टी से टिकट मिलेगी, इसकी संभावना तलाश रहे हैं। बीरेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में किरण चौधरी को लेकर पूछे सवाल में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किरण अगर उनसे बात करती तो कहते कि मैने 10 साल भाजपा में रहकर देख लिया है, ऐसा कदम न उठाएं और कांग्रेस के साथ ही खड़ी रहे। किरण चौधरी बंसीलाल परिवार से हैं और बंसीलाल के साथ काफी लोग जुड़े थे, जो आज भी जुड़े हुए हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का विधायक या भाजपा के साथ जुड़ा हुआ नेता अब स्थायी नहीं रहा। वह अब अस्थायी हो चुका है और उन्हें लगता है कि हरियाणा में राज्यपाल शासन हो जाए। इसकी संभावना अब ज्यादा बन रही हैं। संसद में राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हिंदुत्व के बयान को लेकर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हर आदमी का अपना फैसला होता है। कुछ लोगों ने धर्म की राजनीति का माहौल पैदा करने की कोशिश की, लेकिन वह फेल हो गए। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो उन्हें भी लगने लगा था कि भाजपा 400 पार जाएगी, लेकिन उसके बाद कांग्रेस के खाते सीज हुए, इलेक्ट्रोल बांड का मुद्दा उठा और चुनाव से एक माह पहले एक मुख्यमंत्री को जेल में डाला तो इसके बाद हालात बदल गए और इंडि गठबंधन को मिली सीटें इस बदलाव का उदाहरण हैं।