Modi Government ने 9 साल में अर्थव्यवस्था को ‘फ्रैजाइल’ फाइव से टॉप फाइव में पहुंचाया

0
386
Modi Government
वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद

Aaj Samaj (आज समाज), Modi Government, नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं हैं। इस दौरान सरकार के समक्ष कई चुनौतियां भी आईं लेकिन सरकार ने हर संकट को बेहतर तरीके से हैंडल किया है। बता दें कि 2014 में बीजेपी ने आम चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी और इसके बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार बतौर प्रधानमंत्री 26 मई 2014 को शपथ ग्रहण की थी। वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के सवालों का करारा जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यस्था को ‘फ्रैजाइल फाइव’ से ‘टाप फाइव’ में पहुंचाने का काम किया है।

हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन : स्मृति ईरानी

महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पीपीटी प्रजेंटेशन में बताया कि किस तरह से मोदी सरकार के दौरान 2014 की तुलना में 2023 में देश के हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ने के साथ ही देश के भीतर भी गरीब, वंचित, किसान व महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है।

निवेशक हुए मालामाल, 20 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने 2019 में भी वापसी की थी। मौजूदा सरकार के 9 साल शेयर बाजार के लिए भी काफी अच्छे साबित हुए हैं। शेयर बाजार ने इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए और बाजार के इन्वेस्टर्स खूब मालामाल हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 9 साल में निफ्टी 50 इंडेक्स 2 गुणा से ज्यादा ऊपर चढ़ा है और बाजार पूंजीकरण 3 गुणा बढ़कर 28 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस तरह शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स की दौलत पिछले 9 सालों में 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले भी तेजी से बढ़े हैं।

पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई

भाजपा के एक शीर्ष नेता ने मोदी सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में मूलभूत अंतर अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी नहीं होने के आरोप को भी खारिज कर दिया।

पूरे देश में किसानों के लिए बिजली लगभग फ्री

भाजपा नेताओं के अनुसार 2014 की तुलना में 2023 में सभी फसलों के समर्थन मूल्य में लगभग दोगुना वृ्द्धि की गई है। जबकि लागत मूल्य के रूप में खाद की स्थिर है और पूरे देश में किसानों के लिए बिजली लगभग फ्री है। इसके अलावा 11.39 करोड़ किसानों को छह हजार सालाना के मानदेय से उनके बीज खरीदने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ रहा है। इसके अलावा दुध, बागवानी आदि के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी से किसानों की स्थिति 2014 की तुलना में निश्चित रूप से बेहतर हुई है।

कांग्रेस के नौ साल, नौ सवाल झूठ का पुलिंदा

कांग्रेस के नौ साल, नौ सवाल को झूठ का पुलिंदा  बताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कांग्रेस की निकृ्ष्ट सोच को दशार्ती है। उन्होंने कांग्रेस को फोर सी (कट, करप्शन, कमीशन, कांग्रेस) ग्रेडिंग पार्टी होने का आरोप लगाया। कोविड प्रबंधन में मोदी सरकार की विफलता के आरोप को बेशर्मी की पराकाष्ठा बताते हुए उन्होंने कहा कि 220 करोड़ वैक्सीन डोज के साथ कोरोना के कुशल प्रबंधन के लिए पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है। लेकिन कांग्रेस इसे कुप्रबंधन बताकर कांग्रेस इसमें जुटे लाखों सेवाकर्मियों का अपमान कर रही है।

चीन की घुसपैठ के आरोप खारिज

रविशंकर प्रसाद ने चीन की घुसपैठ के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार डोकलाम लेकर गलवान तक चीन के सामने डटकर खड़ी है, जबकि कांग्रेस के शासन काल में चीन को हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा करने दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की घोषित नीति सीमा पर सड़क नहीं बनाने की रही है, ताक?ि चीन को चुनौती नहीं दी जा सके। जबकि मोदी सरकार के दौरान सीमाओं पर तेजी से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हो रहा है।

रविशंकर प्रसाद ने डीबीटी, जीएसटी, निर्यात, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, फिनटेक, यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि दुनिया के कई देश मंदी में जा रहे हैं, वहीं भारत सर्वाधिक तेज गति से विकास करने वाला देश है। उन्होंने दुनिया के अन्य देशों में मुद्रास्फिति के आंकड़ा बताते हुए भारत में इसे पांच फीसद से कम रखने को सरकार की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन-रूस संकट से उत्पन्न चुनौतियों के बीच यह उपलब्धि बड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में कांग्रेस मानसिक दिवालियेपन की शिकार हो गई है।

यह भी पढ़ें :  NITI Aayog की बैठक में शामिल नहीं हुए आठ मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें :  Manipur Crises: पूर्वी इंफाल और चुराचांदपुर में ताजा हिंसा, सेना ने बढ़ाई सुरक्षा

यह भी पढ़ें :  9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 7 से 21 राज्यों तक लहराया भगवा

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.