राहुल गांधी केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को लेकर मुखर होकर विरोध दर्जकराते रहे हैं। चीन केसाथ भारत का सीमा विवाद हो या फिर किसानों के लिए नए कृषि बिल का कानून, राहुल नेखुलकर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर वह आए दिन मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था सहित अन्य कई मुद्दोंपर घेरते रहे हैं। केंद्र सरकार की नीतियोंका विरोध करते रहे हैं। उन्होंने डीजल पैट्रोल के दामों को लेकर भी आज ट्वीट किया। डीजल पैट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने और पूर्वअध्यक्ष राहुल गांधी ने विरोध किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डीजल पैट्रोल केदामोंको लेकर अपने वक्तव्य में कहा कि  आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार देश आज एक दोराहे पर खड़ा है। एक ओर देश का अन्नदाता पिछले 44 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी जायज़ माँगों के समर्थन में डटा हुआ है वहीं देश की निरंकुश, संवेदनहीन और निष्ठुर भाजपा सरकार ग़रीब किसान व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने में जुटी है। कोरोना की चौतरफ़ा मार से ध्वस्त अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार अपना ख़ज़ाना भरने के लिए आपदा को अवसर बनाने में लगी है। आज कच्चे तेल की क़ीमत $ 50.96 प्रति बैरल है यानी मात्र ₹23.43 प्रति लीटर। पर इसके बावजूद डीजल ₹74.38 और पेट्रोल ₹84.20 प्रति लीटर में बेचा जा रहा है। ये पिछले 73 साल में सबसे अधिक है।

अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमतें कम होने के बावजूद सरकार ने आम उपभोक्ता को इसका लाभ देने की बजाय एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा बढ़ोतरी करके मुनाफ़ा वसूली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साढ़े छह सालों में मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा लगभग ₹19,00,000 करोड़ आम जनता की जेब से वसूलें हैं।यही नही गैस सिलेंडर के दामों में भी भाजपा सरकार ने बेतहाशा क़ीमतें बढ़ा हर घर का बजट बिगड़ा है।

मैं सरकार से माँग करती हूँ कि वह पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी की दरें यूपीए शासन के समान करे और त्रस्त जनता को तत्काल राहत प्रदान करे।मैं सरकार से तीनों खेती कानूनों को भी तत्काल रद्द करके किसानों की सभी माँगें पूरी करने की पुरज़ोर माँग करती हूँ।