पिछड़ों के लिए पंडित दीनदयाल के अंत्योदय सिद्धांत पर कार्य कर रही है मोदी सरकार: गजेंद्र यादव 

0
346
Modi government is working on Pandit Deendayal's Antyodaya principle for the backward
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से पिछड़े वर्ग व समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण हेतु पंडित दीनदयाल के अंत्योदय सिद्धांत पर कार्य करती आ रही है अभी चुनाव आने के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा अन्य विपक्षी दल भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं क्योंकि चुनाव से पहले इनको पिछड़ा, कमजोर, दलित याद आता नहीं है क्योंकि इन परिवारवादी, जातिवादी व्यक्तिवादी सोच वाले लोगों ने हमेशा से इनको अपना वोट बैंक समझा है परंतु अब पिछड़ा व कमजोर वर्ग भाजपा सरकार के विकास और काम को देख कर समझ गया है की डबल इंजन की सरकार किस तरह से विकास प्रदेश का विकास कर रही है पीएम मोदी और राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण और विकास को समर्पित है आजादी के बाद से लंबित फैसले जो पीएम मोदी ने विशेषकर पिछड़े वर्ग और कमजोर वर्ग के कल्याण हेतु लिए हैं वह अपने आप में एक ऐतिहासिक फैसला है।

पीएम ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को एससी-एसटी आयोग की तरह संवैधानिक दर्जा दिया

 पीएम ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को एससी-एसटी आयोग की तरह संवैधानिक दर्जा दिया, क्रीमी लेयर की सीमा 600000 से बढ़ाकर आठ लाख किया वर्ग की सभी सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार को समाप्त किया। सामान्य वर्ग में कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया कक्षा 1 से 12वीं तक प्रवेश में नवोदय केंद्रीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया, पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम ने 75709 करोड़ का ऋण दिया ओबीसी के बजट में 51 प्रतिशत से बढ़ाया और सबसे महत्वपूर्ण आज तक आजादी के बाद इतनी संख्या में ओबीसी दलित और महिलाओं को केंद्र कैबिनेट में शामिल किया गया और इस तरह की समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण हेतु पीएम मोदी की सरकार ने कई फैसले लिए हैं इसलिए आज ओबीसी भी भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहा है।