Modi government is completely corruption free: Harsimrat Kaur: मोदी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त : हरसिमरत कौर

0
381

 नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त है और उनके खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में भ्रष्टाचार की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि मंत्री ने अपने जवाब में कहा है कि उनके विभाग में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है। निचले सदन में इस जवाब पर हैरानी जतायी गई कि विभाग में भ्रष्टाचार की एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई । सदस्य ने कहा कि यह जवाब ‘‘भ्रामक’’ लगता है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत ने कहा, ‘‘यह मोदी सरकार है। इसमें भ्रष्टाचार नहीं होता। यह भ्रष्टाचार वाली पुरानी सरकार नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में आने के बाद ही काले धन के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा और खाने वालों को छोड़ूंगा नहीं।’’ मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि इस सरकार के एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है और उनके खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में भ्रष्टाचार का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।