Aaj Samaj (आज समाज), Modi Government 9 Years, नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को आज 9 वर्ष पूरे हो गए। आज ही के दिन नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। नौ साल की अवधि में पीएम मोदी ने नोटबंदी, जीएसीटी व जेएंडके से अनुच्छेद-370 हटाने जैसे कई ऐसे बड़े करिश्माई फैसले लिए जिनके दम पर वह आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया के ताकतवर नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हो हैं। आज इन्हीं फैसलों को देखकर दुनिया के शक्तिशाली देश भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम करते हैं। पूरे विश्व में आज उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

  • 2014 में आज ही के दिन पहली बार ली थी बतौर पीएम शपथ

शपथ के दो साल बाद यह लिया पहला बड़ा निर्णय

पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के दो साल बाद 2016 में नोटबंदी का बड़ा फैसला किया। आठ नवंबर 2016 को रात 8 बजे उन्होंने देश को संबोधित किया और रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। अचानक 500 व 1000 के नोट को चलन से बाहर करने वाले सरकार के फैसले ने उस टाइम पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था। दरअसल मोदी सरकार ने नोटबंदी के जरिए काले धन पर चोट की थी।

जुलाई-2017 में जीएसटी लागू

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू कर दिया था। इस फैसले का मकसद देश में ‘एक देश, एक कर’ (टैक्स) की प्रणाली को लागू करना था। जीएसटी लागू होने के बाद वैट, सर्विस टैक्स, क्रय कर, एक्साइज ड्यूटी और अन्य कई टैक्स खत्म हो गए।

पुलवामा हमले का जवाब, बालाकोट एयर स्ट्राइक

फरवरी 2019 में बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके पुलवामा हमले का जवाब दिया। दरअसल 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। काफिले में करीब 2500 जवान थे। आतंकी ने विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। हमले के दो सप्ताह बाद 26 फरवरी को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश के कई आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया

मोदी सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला किया। यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के ज्यादातर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका था। 370 हटने से जेएंडके के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने लगा।

जुलाई-2019 : तीन तलाक विधेयक पारित

मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 को तीन तलाक विधेयक पारित किया था। इसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है। इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है।

2017 में यूपी फतह

मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कई ऐसे राज्यों में सरकार बनाई जहां बीजेपी आमतौर पर काफी कमजोर मानी जाती थी। 2014 में मोदी के नेतृत्व में सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने 2017 में हुए यूपी विधानसभा में सफलता हासिल की। देश के सबसे बड़े इस राज्य का चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया और बीजेपी गठबंधन ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर सपा से सत्ता छीन ली।

पूर्वोत्तर में भी कमजोर था जनाधार

साल 2014 से पहले बीजेपी का पूर्वोत्तर में जनाधार काफी कमजोर था। अब क्षेत्र के सभी राज्यों में विस्तार हो गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर पर फोकस शुरू किया। नतीजतन अप्रैल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार अरुणाचल प्रदेश में अपनी सरकार बनाई। मोदी ने यहां जोरदार प्रचार किया था। त्रिपुरा में बीजेपी की लगातार दूसरी बार सरकार है। केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने यहां पर वामपंथी दबदबे को समाप्त कर दिया। नगालैंड, मेघालय, मणिपुर में भी गठबंधन बीजेपी की सरकार है।

यह भी पढ़ें :   Satyendra Jain News Update: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता, आईसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर

यह भी पढ़ें :  25 May Weather Update: उत्तर भारत सहित कई राज्यों में बारिश व आंधी-तूफान का अनुमान, नहीं सताएगा नौतपा

यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook