Aaj Samaj (आज समाज), Modi Elected NDA Leader, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को दिल्ली में पीएम आवास पर एक घंटा चली एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें गठबंधन का नेता चुन लिया गया। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू सहित 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए।
केंद्र में अविलंब सरकार का गठन होना चाहिए : नीतीश
नीतीश ने एनडीए को अपना फुल सपोर्ट देते हुए कहा कि केंद्र में अविलंब सरकार का गठन होना चाहिए। उनके इस ऐलान के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया है। गौरतलब है कि बीजेपी इस बार लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में पीछे रह गई जिसके कारण नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर की भूमिका में हैं। मंगलवार को आए नतीजों के बाद से ही खासतौर पर सभी को नीतीश के फैसले का इंतजार था। ऐसी अटकलें थीं कि वह विपक्षी गठबंधन इंडिया को समर्थन दे सकते हैं। लेकिन उनके द्वारा एनडीए को समर्थन देने से सभी कयासों पर विराम लग गया है।
बैठक में इन पार्टियों के नेता हुए शामिल
नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो, आरएलडी के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी बैठक में शामिल हुए।
7 जून को होगी एनडीए संसदीय दल की बैठक
सूत्रों के मुताबिक 7 जून को सुबह 11 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है। इसके लिए तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है।नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर भी सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है और 2-3 दिन में नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
टीडीपी ने 6 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा
सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों सहित स्पीकर पद की मांग की है, वहीं, जेडीयू ने तीन, चिराग पासवान ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक और शिंदे ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि उन्हें चुनावों से पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।
बीजेपी ने 543 में से जीती हैं 240 सीटें
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है। 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 240 सीटों पर और 99 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को 292 और कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। नतीजों से स्पष्ट है कि देश में अगली सरकार गठबंधन की होगी। बीजेपी की 240 सीटें बहुमत के आंकड़े (272) से कम हैं। हालांकि एनडीए ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है।
शपथ लेते ही मोदी के नाम जुड़ जाएगा यह नया रिकॉर्ड
पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वह देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के प्रधानमंत्री बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।
यह भी पढ़ें: