Kaithal News: मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस में जताई आस्था, रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस को दिया समर्थन

0
174
मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस में जताई आस्था, रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस को दिया समर्थन
मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस में जताई आस्था, रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस को दिया समर्थन

Kaithal News (आज समाज) कैथल : पूरे देश में सबसे मजबूत कांग्रेस पार्टी हरियाणा में नजर आ रही है। करीब 10 सालों तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा संघर्ष करती नजर आ रही है। फिलहाल हरियाणा की हवा हाथ के साथ नजर आ रही है। पिछले कुछ महीनों की बात करें तो बड़ी संख्या में विभिन्न दलों को छोड़कर लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की है। इस कड़ी में एक चौकाने वाला नाम भी अब जुड़ गया है। हरियाणा भाजपा के पूर्व पब्लिसिटी अध्यक्ष एवं एक और सुधार कमेटी के पूर्व डायरेक्टर मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस में आस्था जताई है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना पूरा समर्थन दिया है। एक आयोजन में कांग्रेस की तारीफ में अपने गीत रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में लॉन्च किया उनके गीतों पर लोग नाच रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने रॉकी मित्तल की तारीफ करते हुए कहा कि रॉकी मित्तल ने ब्रांड बीजेपी ब्रांड मोदी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आज उसी ब्रांड बीजेपी की ढोल की पोल खोलने वाले गीतों में दर्द भरे उनके शब्दों ने यह साबित कर दिया नफरत के बाजार में आखिर में मोहब्बत की जीत होती है। उनके गीतों में एक-एक शब्द भाजपा की ढोल की पोल खोल रहे हैं। मुझे विश्वास है केवल कैथल ही नहीं पूरे हरियाणा और पूरे देश में जो लोग अंधभक्त का लबादा ओढ़े बैठे हैं। जो लोग भाजपा के माया जाल में फंसे हैं उन सबको आजाद करवाने का यह काम करेगा।