Aaj Samaj (आज समाज), Modi Cabinet Decision, नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने विपणन सत्र 2023-24 के लिए धान, मक्का और मुंगफली समेत कई खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सरकार ने खेती की बढ़ती हुई लागत को देखते हुए किसानों के हित में यह फैसला लिया है और इससे अन्य किसानों के अलावा सूरजमुखी, धान, कपास, मूंगफली और सोयाबीन उगाने वाले किसानों को भी बड़े स्तर पर फायदा पहुंचेगा व नई फसल के लिए उन्हें अच्छे दाम मिल सकेंगे।
- बढ़ोतरी पिछले कुछ वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा : गोयल
- किसानों को बड़े स्तर पर होगा लाभ, मिल सकेंगे अच्छे दाम
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक के बाद कहा कि खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी का निर्णय उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के मकसद से लिया गया है। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपए प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा उड़द दाल की एमएसपी को 350 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक बढ़ोतरी
वहीं, मक्के की एमएसपी को 128 रुपए प्रति क्विंटल और धान की एमएसपी को 143 रुपए बढ़ाकर वर्ष 2023-24 के लिए 2,183 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इसी तरह मोदी कैबिनेट की ओर से मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है और इसके बाद मूंग 8,558 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
हम समय-समय पर तय करते रहे हैं एमएसपी : पीयूष गोयल
पीयूष गोयल के मुताबिक प्रतिशत के हिसाब से मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4 फीसदी, मूंगफली पर 9 फीसदी, सेसमम पर 10.3 फीसदी, धान पर 7 फीसदी और जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 फीसदी की वृद्धि हुई है। पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि में हम समय-समय पर सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी तय करते रहे हैं। इस साल खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : IMD Monsoon Alert: केरल तट से 400 किमी दूर अटका मानसून और विलंब संभव
यह भी पढ़ें : Manipur Violent Attack: इंफाल में हिंसक भीड़ ने मां-बेटे सहित 3 लोगों को जिंदा जलाया
Connect With Us: Twitter Facebook