Union Hikes Central Govt Employees DA, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 1 जनवरी, 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी, जो मूल वेतन या पेंशन के मौजूदा 53 प्रतिशत की दर से दो प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है ताकि मूल्य वृद्धि के खिलाफ क्षतिपूर्ति की जा सके।

यह भी पढ़ें : BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह थाईलैंड व श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे

48.66 लाख कर्मी व 66.55 लाख पेंशनभोगी होंगे लाभान्विंत

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित हुए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से लगभग 48.66 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है वृद्धि

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में वृद्धि के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपये होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को भी मंजूरी

एक अन्य निर्णय में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 22,919 करोड़ रुपए के वित्तपोषण के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में बड़े वैश्विक और घरेलू निवेश को आकर्षित करके एक मजबूत घटक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना, क्षमता और योग्यता विकसित करके घरेलू मूल्य संवर्धन (डीवीए) को बढ़ाना और भारतीय कंपनियों को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत करना है।

इस योजना में 59,350 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने, 4,56,500 करोड़ रुपए  का उत्पादन करने और अपने कार्यकाल के दौरान 91,600 व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार और कई अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करने की परिकल्पना की गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक कारोबार वाले और सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने और देश के आर्थिक और तकनीकी विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Tamil Nadu Visit: राम नवमी पर रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीएम