Aaj Samaj (आज समाज), Modi Bhutan Visit Update, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय भूटान दौरे के बाद शनिवार को दिल्ली लौट आए। उन्होंने अपने इस दौरे को शानदार बताया और कहा कि भूटान नरेश, वहां के प्रधानमंत्री व लोगों के साथ मुलाकात से भारत-भूटान के रिश्तों में और मजबूती आएगी। पीएम ने बताया कि वह जब भूटान के राजकीय दौरे से लौट रहे थे तो वहां के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे उन्हें छोड़ने हवाई अड्डे तक छोड़ने आए, जिससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने इस खास सम्मान के लिए भूटान नरेश को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री टोबगे का भी मोदी ने शुक्रिया अदा किया।

पीएम मोदी के आगमन पर भूटान के नागरिक भी उत्साहित

पीएम मोदी के आगमन पर भूटान के नागरिक भी काफी उत्साहित नजर आए। मोदी ने कहा कि उन्हें भूटान नरेश वांगचुक और पीएम टोबगे के साथ ही भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का अवसर मिला और ये मुलाकातें व उनके साथ सकारात्मक बातचीत से भारत-भूटान की दोस्ती में और भी मजबूती आएगी। इसके साथ ही मोदी ने भूटान के सर्वोच्च सम्मान, ‘आॅर्डर आॅफ द ड्रुक ग्यालपो’ के लिए वहां की सरकार का आभार जताया।

मोदी ने हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

गौरतलब है कि शुक्रवार को भूटान नरेश वांगचुक ने उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को भूटान की राजधानी थिम्पू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ भूटानी पीएम टोबगे भी मौजूद रहे। बता दें, अस्पताल को भारत सरकार की मदद से बनाया गया है। पीएम मोदी ने कहा, अस्पताल कई परिवारों के लिए एक आशा की किरण के रूप में है। पीएम टोबगे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल के निर्माण में पूरी फंडिंग के लिए भारत सरकार का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

भूटान को 10,000 करोड़ के सहायता पैकेज का ऐलान

पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ के बड़े सहायता पैकेज का ऐलान किया, जिससे भी दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूती मिली है। टोबगे ने कहा कि भूटान पीएम मोदी की मेजबानी करके गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह दौरा ऐतिहासिक है और दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी मजबूत होंगे।

पीएम मोदी की मेजबानी से हम सम्मानित महसूस कर रहे : टोबगे

प्रधानमंत्री टोबगे ने पीएम मोदी को ‘दोस्त और बड़े भाई’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, हमारा देश दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा है। टोबगे ने कहा, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। भूटान के हर नागरिक ने खुले दिल से मोदी जी का स्वागत किया। उनका यह दौरा ऐतिहासिक है। इससे दोनों देशों के बीच पहले से ही प्रगाढ़ दोस्ती और मजबूत होगी।

पड़ोसी देश के लिए हमेशा विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा भारत : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत हमेशा पड़ोसी देश भूटान के लिए एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा। बता दें कि पीएम मोदी ने भूटान यात्रा के दौरान वहां आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। इसके अलावा मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष टोबगे के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook