• विधायक प्रमोद विज ने तैयार करवाई डीपीआर
Aaj Samaj (आज समाज),Modernization And Beautification Of 144 Parks Of Panipat City, पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा में स्थित लगभग 144 पार्कों का आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए विधायक प्रमोद विज द्वारा डीपीआर तैयार करा ली गई है। जल्द ही टेक्नीकल टीम के द्वारा शहर के पार्कों का सर्वे कर किन पार्कों में क्या कार्य होने है की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पार्कों में क्या-क्या कार्य होने है इस हेतु आरडब्ल्यूए का भी सुझाव लिया जाएगा। जिन पार्कों का क्षेत्रफल 1 एकड़ से अधिक है, उन्हें थीम पार्क बनाया जाएगा। सभी पार्कों में कार्य सर्वे के आधार पर किया जाएगा। विधायक विज शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार हेतु लंबे समय से प्रयासरत थे तथा सरकार से 25 करोड़ की राशि स्वीकार कराई है।

यह होंगे कार्य

मॉडर्न झूले, झूले के नीचे एक्रिलिक शीट, आधुनिक जीम और ट्रैक का सौंदर्यीकरण एवं रोशनी हेतु एलईडी लाइट लगाई जाएंगी एवं पार्क की थीम अनुसार सौन्दर्यीकरण हेतु एब्स्ट्रेक्ट प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। विधायक ने बातचीत में कहा कि शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु लंबे समय से प्रयासरत था, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने विशेष राशि पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु प्रदान की है।