Modern Senior Secondary School Mahendragarh : मॉडर्न स्कूल में आयोजित सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्ष व उतम की टीम ने मारी बाजी

0
228
विजेता टीम को सम्मानित करते।
विजेता टीम को सम्मानित करते।

Aaj Samaj (आज समाज),Modern Senior Secondary School Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के चेयरमैन सतन सिंह के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर समाज सेवी व इतिहास प्रवक्ता जयप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के कोर्डिनेटर जिलेसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 9 राउंड में किया गया। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों की एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें से प्रत्येक कक्षा में से टॉप 8 विद्यार्थियों को सम्मलित किया गया।

 प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।
प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

प्रतियोगिता के लिए कुल 13 टीम बनाई गई। एक टीम में तीन विद्यार्थियों को शामिल किया गया। जिसमें हर्ष, कुनाल, शिल्पा, उतम, करूणा व पलक की टीम ने प्रथम, उमंग, ज्योति व अंकित की टीम ने द्वितीय तथा मान्यता, जतिन, हंसिका व उषा ग्रुप की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्यअतिथि जयप्रकाश व जिलेसिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई वहीं स्कोरर की भूमिका में मानसिंह व विरेंद्र नजर आए।

इस मौके पर विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय के चेयरमैन सतन सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन, जीवन का वह पड़ाव होता है जहां से मानव का विकास होता है। सामान्य ज्ञान एक ऐसी चीज है जो वास्तव में हमें व्यक्तिगत और शैक्षणिक दोनों स्तरों पर बढ़ने में मदद करती है। यह दुनिया को समझने, समझाने और स्थितियों का बेहतर विश्लेषण करने की हमारी समझ को संकुचित करता है। सामान्य ज्ञान एक छात्र को अपने शैक्षणिक ज्ञान को बड़े स्तर तक बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को हार-जीत की परवाह ना करते हुए प्रत्येक प्रतियोगिता में अपनी भागादारी को अवश्य सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर मुकेश तंवर, राकेश, सुभाष डी.पी.ई, अनुराग, सतीश मेहरा, राजेंद्र शर्मा, जगबीर सिंह लाम्बा, मुकेश शर्मा, शीला शर्मा, रीना यादव, नीरज यादव, दिनेश यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित था।

Connect With Us: Twitter Facebook