• प्रतियोगिता में स्कूल की 6 से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने लिया भाग

Aaj Samaj (आज समाज), Modern Senior Secondary School, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में शनिवार को कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के बीच में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों कक्षाओं से 9 टीमों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

लव की टीम ने 150 अंक लेकर प्राप्त किया प्रथम स्थान

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप तंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कोर्डिनेटर भूपेन्द्र सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में लव, हितेश, नवनीत, जतिन की टीम 150 अंक प्राप्त करके प्रथम, योगिता, चिराग, तनुजा व रोहित की टीम 140 अंक प्राप्त करके द्वितीय और अंजली, कशीश, साक्षी व प्रियांशी की टीम 130 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीमों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य प्रदीप तंवर ने अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है व आत्म विश्वास भी बढ़ता है। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर की भूमिका मोनिका व प्रियंका ने निभाई। स्कोर्र की भूमिका राखी, टाइम किपर की भूमिका उगंता व निर्णायक मंडल की भूमिका स्नेहलता, ज्योति ने निभाई।

इस अवसर पर मिडल विंग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े  : Nehru Youth Center की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़े  : Two Girls Missing From Home : शहर की दो लड़कियां घर से लापता

Connect With Us: Twitter Facebook