- कैंप में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
- घुडसवारी, तीरंदाजी, निशानेबाजी, टायर टनल सहित विभिन्न प्रकार की हुई प्रतियोगिताएं
Aaj Samaj (आज समाज), Modern Senior Secondary School, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल चामधेड़ा रोड़ महेंद्रगढ़ के द्वारा शनिवार को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्काउंट ट्रेनर विनोद व रमेश के नेतृत्व में एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए घुडसवारी, तीरंदाजी, निशानेबाजी, पिट्ठू, गुबारा फोड़ना, लक्की ड्रा, टायर टनल सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के मानसिक विकास की वृद्धि होती है: प्राचार्य प्रदीप सिंह तंवर
जिसमें सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व कार्यक्रम में खूब आनंद उठाया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन सतन सिंह यादव व प्राचार्य प्रदीप सिंह तंवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के मानसिक विकास की वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है। साथ ही शरीर की अच्छी कसरत भी हो जाती है।
विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
इस अवसर पर एमपीएच डब्ल्यू कॉलेज के प्राचार्य गजेन्द्र सिंह, स्कूल के उपप्राचार्य राजेन्द्र शर्मा, जेएस लाम्बा, मानसिंह, मुकेश तंवर, बिरेन्द्र सिंह, कॉर्डिनेटर जिले सिंह, बाबू भूपेन्द्र, शीला शर्मा, टीआई दिनेश यादव, सुभाष डीपी, सतीश मेहरा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल