- सैक्टर-6 शिव मंदिर में नई मशीनों का किया उदघाटन
- कम दामों पर कई बडी बीमारियों से लोगों को मिलेगी राहत
Aaj Samaj (आज समाज), Modern Machines Imported From Korea, प्रवीण वालिया, करनाल, 27 फरवरी:
सैक्टर 6 शिव मंदिर में आज नई आधुनिक मशीनों का उद्घाटन किया गया, जिसका शुभारंभ मंदिर के प्रधान मुकेश शर्मा एवं निवर्तमान पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने किया। यह नई आधुनिक मशीने कोरिया से मंगवाई गई है और इन मशीनों को इंस्टॉल करने के लिए स्पेशल फिजियोथैरेपी ऑपरेटर भी रखा गया है, जोकि अपनी सेवाएं लोगों को देगा।
मंदिर के प्रधान मुकेश शर्मा ने बताया कि इन आधुनिक मशीनों द्वारा हार्ट, शुगर, कमर दर्द इत्यादि बई बडी बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 12 स्टेज वाली आधुनिक मशीन लगवाई गई है जिसमें हिटिंग के माध्यम से लोगों की बीमारियों का इलाज किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सेक्टर 6 शिव मंदिर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपना योगदान समय-समय पर देता रहता है और इसी के तहत इन मशीनो से लोगों की सेवा के लिए बहुत ही कम रेट पर इलाज किया जाएगा। पार्षद मेघा भंडारी ने बताया कि जो लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपनी बीमारी का इलाज महंगे दामों पर करवाते हैं, वह इन मशीनों से बहुत ही उचित और नॉमिनल रेटो अपना इलाज करवा पाएंगे।
इस अवसर पर हर भगवान अरोड़ा जी, केडी गोयल जी, श्री पाल जी, शकुंतला जी, नीलम पांडे जी, गर्ग इलेक्ट्रिक से गर्ग जी, अशोक आहूजा जी, संजय कंबोज जी, प्रिंस कंबोज जी, शारदा जी, संध्या जी आदि उपस्थित रहे