Modern Kids Play School में हुआ मैथ क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
166
स्कूल स्टाफ के साथ प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी।
स्कूल स्टाफ के साथ प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), Modern Kids Play School, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडर्न किड्स प्ले स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में शनिवार को मैथ क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन किड्स प्ले हैड शिक्षिका शर्मिला यादव के सानिध्य में किया गया। जानकारी देते हुए किड्स प्ले शिक्षिका सुषमा देवी ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 10 टीम बनाई गई तथा पांच राउंड में प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई।

जिसमें दीशु, यमन, हिमांशी, रिया की टीम ने 110 अंक प्राप्त कर प्रथम, रूचिका, सावि, यशीका व उर्वीशी की टीम ने 100 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा नैंशी, नंदनी, वंशिका, चाहत व मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मनीष, दिक्षित व परी की टीम ने संयुक्त रूप से 90-90 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शर्मिला देवी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को स्कूल में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान निभाती है।

इस मौके पर मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी विंग के हैड शिक्षक राकेश श्योपूरा ने भी सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता का महत्व बताते हुए भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सतीश मेहरा, दिनेश सैनी, पिंकी, कविता, प्रियंका सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित था।

यह भी पढ़ें : Bharatiya Kisan Union : एनकाउंटर वाले ब्यान को लेकर भाकियू उतरी सड़कों पर, किया जोरदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत