Punjab CM News : मंडी गोबिंदगढ़ में मॉडर्न ऑटोमोटिव लि. लगाएगी प्लांट

0
16
Punjab CM News : मंडी गोबिंदगढ़ में मॉडर्न ऑटोमोटिव लि. लगाएगी प्लांट
Punjab CM News : मंडी गोबिंदगढ़ में मॉडर्न ऑटोमोटिव लि. लगाएगी प्लांट

पंजाब में बनेंगे लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू के पार्ट्स

मॉडर्न ऑटोमोटिव लिमिटेड के प्रतिनिधियों की भगवंत सिंह मान से की मुलाकात

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की उद्योग नीति को आज उस समय बल मिला जब मॉडर्न ऑटोमोटिव लिमिटेड के प्रतिनिधियों की भगवंत सिंह मान से की मुलाकात करके प्रदेश में अत्याधुनिक प्लांट लगाने की बात कही। इस दौरान कंपनी के उच्चाधिकारियों ने सीएम के साथ लंबी वार्ता की। सीएम ने कंपनी प्रतिनिधियों को प्रदेश की उद्योग नीति और यहां के बाजार की विस्तार से जानकारी दी। जिसके बाद यह तय हो गया कि कंपनी अपना अत्याधुनिक प्लांट मंडी गोबिंदगढ़ में स्थापित करेगी। जिससे न केवल प्रदेश को राजस्व मिलेगा बल्कि सैकड़ों युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

सीएम अगले माह रखेंग प्लांट का नींव पत्थर

निवेश कंपनी को भविष्य की योजनाओं के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने अगले महीने प्लांट की नींव रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल से मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि प्रमुख आॅटोमोटिव दिग्गज बीएमडब्ल्यू के पार्ट्स अब प्रदेश में तैयार किए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह कदम पंजाब को अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर उजागर करने के साथ-साथ राज्य के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेशकों की भलाई के लिए सही मायनों में सिंगल विंडो सिस्टम वाली उद्योग-समर्थक सरकार है। उन्होंने कहा कि पंजाब संभावनाओं की धरती है और दुनिया भर की प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए तैयार हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में सामाजिक एकता, औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल और औद्योगिक शांति है, जो इसके सर्वांगीण विकास, समृद्धि और प्रगति को प्रोत्साहित कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में 24 घंटे में दो बड़ी बैंक लूट

ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान