Faridabad News: फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के घर से मिले हथियारों के मॉडल

0
172
Faridabad News: फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के घर से मिले हथियारों के मॉडल
Faridabad News: फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के घर से मिले हथियारों के मॉडल

रामनवमी के दिन अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की प्लानिंग की थी
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के घर से पुलिस को हथियारों के माडल मिले है। घर से पुलिस ने चार्ट पर बनाया एके-47 का मॉडल भी बरामद किया है। इसके अलावा आतंकी के घर से लकड़ी के बनाए मॉडल मिले है। पुलिस को शक है कि वह घर पर ही देसी हथियार बनाने की प्रैक्टिस कर रहा था।

अबू सूफियान के टच में था अब्दुल रहमान

इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस से जुड़े आतंकी ने पुलिस को यह भी बताया कि फरीदाबाद में दिल्ली के साथी ने हैंड ग्रेनेड पहुंचाया। इसके बाद उसे यह हैंड ग्रेनेड आगे तीसरे साथी को देना था। जिसके बाद रामनवमी के दिन अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हमले की प्लानिंग की थी। वह झारखंड के आतंकी अबू सूफियान के टच में था। हालांकि वह खुद हमला करने वाला था या कोई और भी उसके साथ है, इसको लेकर फरीदाबाद की स्पेशल टास्क फोर्स उससे पूछताछ कर रही है।

10 दिन के रिमांड पर है आतंकी

बता दें कि गुजरात एटीएस और आईबी के इनपुट के बाद अब्दुल रहमान को 2 मार्च को फरीदाबाद के पाली इलाके से गिरफ्तार किया गया था। 3 मार्च को कोर्ट में पेश कर उसका 10 दिन का रिमांड लिया गया। जिसके बाद पलवल एसटीएफ आॅफिस में उससे पूछताछ की जा रही है।

महाकुंभ में करना था धमका, बीमार होने के कारण प्लान हुआ फेल

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आतंकी अब्दुल रहमान को पहले महाकुंभ में धमाके का टास्क मिला था। इसके लिए भी उसे फरीदाबाद आकर हैंड ग्रेनेड ले जाने को कहा गया था। हालांकि तभी आतंकी का पिता बीमार हो गया। जिस वजह से उसने आने से इनकार कर दिया। इसके बाद यह प्लान फेल हो गया। जिसके बाद राम मंदिर पर हमले की साजिश को सिरे चढ़ाने की तैयारी शुरू की गई।

गरीब युवाओं का माइंड वाश कर उन्हें आतंकी बना रहा अबू सूफियान

अब्दुल रहमान ने फरीदाबाद एसटीएफ को बताया कि वह झारखंड में चतरा के रहने वाले कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के सीधे संपर्क में था। दोनों वॉट्सऐप कॉल पर बात करते रहते थे। उसके निर्देश पर ही आरोपी निजामुद्दीन से बस में बैठकर बड़खल चौक आया और वहां से पाली गांव तक पहुंच गया।

अबू सूफियान के बारे में कहा जा रहा है कि उसने पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग भी ले रखी है। वह देश के विभिन्न हिस्सों में अपने स्लीपर माड्यूल की मदद से गरीब युवाओं का माइंड वाश करके उन्हें आतंकी के रूप में तैयार करता है।

ये भी पढ़ें  : Delhi CM News : दिल्ली में लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाएं : रेखा गुप्ता