Aaj Samaj (आज समाज), Modeling Study Report, नई दिल्ली: भारत में हर वर्ष सभी स्रोतों से होने वाला बाहरी वायु प्रदूषण 20 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले रहा है। एक मॉडलिंग अध्ययन में सामने आई जानकारी के मुताबिक मामले में चीन पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण में कुछ सुधार दर्ज किया गया था लेकिन एक बार फिर हवाओं में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है।
दुनिया भर में हर वर्ष 5.1 मिलियन लोगों की मौत
बाहरी वायु प्रदूषण से हर साल हो रही मौतों को लेकर द बीएमजे (द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल) में प्रकाशित स्टडी रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस वजह से हर साल कुल 2.18 मिलियन यानी 20 लाख 18 हजार लोगों की मौत होती हैं। वहीं उद्योग, बिजली उत्पादन और परिवहन में जीवाश्म ईंधन के उपयोग से होने वाले वायु प्रदूषण के कारण दुनिया भर में हर वर्ष 5.1 मिलियन लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। जर्मनी के ‘मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फार केमिस्ट्री’ के शोधकर्ताओं ने चार परिदृश्यों में वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों का आकलन किया है।
जीवाश्म ईंधन को स्वच्छ व नवीकरणीय ऊर्जा से बदलना समाधान
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह 2019 में सभी स्रोतों से परिवेशी (बाहरी) वायु प्रदूषण के कारण दुनिया भर में कुल अनुमानित 8.3 मिलियन मौतों का 61 प्रतिशत है, जिसे जीवाश्म ईंधन को स्वच्छ व नवीकरणीय ऊर्जा से बदलने से संभावित रूप से टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन से संबंधित मौतों के ये नए अनुमान पहले बताए गए अधिकांश मूल्यों से बड़े हैं, जो बताते हैं कि जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने से जिम्मेदार मृत्यु दर पर पहले की तुलना में अधिक प्रभाव पड़ सकता है।
दिल्ली में फिर गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली के आनंद विहार में शुक्रवार सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 412, अशोक विहार में 405, जहांगीरपुरी में 411, सोनिया विहार में 395 एक्यूआई, श्री अरबिंदो मार्ग पर एक्यूआई 361, सिरिफोर्ट दिल्ली में 392 और द्वारका सेक्टर-8 में 402 एक्यूआई दर्ज किया गया। बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 450 के बीच गंभीर श्रेणी में होता है। वहीं नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 355 दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे की श्रेणी में दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: