- उपमंडल स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 14 को
Aaj Samaj (आज समाज), Model Sanskriti Senior Secondary School , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस टुकड़ी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर व विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रिहर्सल की। उपमंडल स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 14 अगस्त को मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी। एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस इस रिहर्सल के दौरान ठीक सुबह 9 बजे तिरंगा फहराएंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज सरकारी व निजी स्कूलों सहित लगभग 15 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अभ्यास किया। गठित टीम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन किया। विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अश्वनी कुमार, अधीक्षक सुदेश पुनिया, राजेश शर्मा झाड़ली, प्रवक्ता दिनेश शर्मा, बादल पीटीआई व हरीश रोहिल्ला ने रिहर्सल में शामिल छात्र-छात्राओं को जरूरी टिप्स दिए।
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga Abhiyan : उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक डिपो पर तिरंगा झंडा उपलब्ध रहेगा :अनिल कालड़ा
यह भी पढ़ें : Dainik Rail Yatri Mahasangh ने अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन