Model Sanskriti School में मंत्रोच्चारण के साथ करवाया योग का अभ्यास

0
243
मॉडल संस्कृति स्कूल में योग का अभ्यास करते
मॉडल संस्कृति स्कूल में योग का अभ्यास करते
  • योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना

Aaj Samaj (आज समाज), Model Sanskriti School, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम, शारीरिक मुद्रा, ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है। इस शब्द का अर्थ ही योग् या भौतिक का स्वयं के भीतर आध्यात्मिक के साथ मिलन है।

उक्त विचार हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष योग सहायक सुनील देवी और मनोज कुमार ने योग प्रोटोकॉल के दौरान मॉडल संस्कृति स्कूल में व्यक्त किए। इस अवसर पर मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राध्यापक अश्वनी यादव, आयुष विभाग के एएम ओ डॉक्टर नितिन कुमार, नवीन कुमार, डॉ. रमेश, महेंद्र कुमार ने योग प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग से मॉडल संस्कृति स्कूल के वेदपाल शास्त्री द्वारा सभी योग प्रशिक्षणार्थियों को मंत्रोच्चारण के द्वारा योग का अभ्यास करवाया गया।

इस अवसर पर  समस्त स्टाफ उपस्थित था

इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग पंचकूला से आए सुनील कुमार, हरियाणा योग आयोग के जिला कोऑर्डिनेटर नीलेश जी, शिक्षा विभाग के पीटीआई सुभाष, वीरेंद्र, विजेंद्र अहलावत, संदीप, राजेश, अंकित पाल अनु जी व समस्त स्टाफ उपस्थित था

यह भी पढ़ें : Tips To Care Cracked Heals: फटी एड़ियों के लिए असरदार घरेलू इलाज, रोज रात को लगाएं बस ये 3 चीजें

यह भी पढ़ें : Dead Body: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

Connect With Us: Twitter Facebook