आज समाज डिजिटल, बिजिंग:
Model Died In live Event आजकल सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने का लोगों में क्रेज इस कदर है कि कुछ लोग पागलपन की हद तक पहुंच जाते हैं। उनको तो बस सोशल मीडिया पर पब्लिक स्टार बनना होता है। इसी के चलते कई बार हैरान कर देने वाले हादसे होत हैं। कई बार तो लोगों की ऐसी हरकतें उनकी जान को जोखिम में डाल देती हैं। ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों चीन में सामने आई। यहां पर एक युवा मीडिया स्टार चर्चा में है क्योंकि लाइव के दौरान उसकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार लोगों को चकित करने के लिए लुओ शाओ माओ माओ जी नाम की युवा मॉडल ने लाइव शो के दौरान कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ देर तक वह सामान्य रही और बातचीत करती रही। उसके चाहने वालों ने सोचा की सबकुछ ठीक होगा। लेकिन कीटनाशक के परिणाम घातक होने वाले थे। कुछ देर बाद उसकी तड़पकर मौत हो गई।
लुओ शाओ अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय रहती थीं। वह लाइव के दौरान अपने प्रशंसकों से बात भी करती थीं। इसी कड़ी में एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह लाइव आई और उसके हाथ में कीटनाशक भी था। थोड़ी ही देर में उसने वह कीटनाशक पीना शुरू कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, लुओ शाओ ने अपने इस वीडियो में कहा कि शायद यह उसका आखिरी वीडियो है, क्योंकि वो लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रही है और कुछ दिन पहले वह अस्पताल में भी रह चुकी है। यह घटना बीते 14 अक्टूबर को हुई है।
Also Read : Mirage 2000 Crash, पायलट सुरक्षित
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…