• माननीय संसद की कार्यवाही से अवगत कराना माक पार्लियामेंट का उद्देश्य : डॉ जगदीश गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज),Mock-Parliament, पानीपत : शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज के कला संकाय की ओर से महाविद्यालय में मॉक-पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को संसदीय कार्यवाही के प्रति अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने शिरकत की। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ. गुप्ता ने राजनीतिक विज्ञान एवं इतिहास विभाग के प्राध्यापकों को मॉक-पार्लियामेंट के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को माननीय संसद की कार्यवाही के प्रति अवगत कराना विशेष कार्य है। जिससे विद्यार्थियों संसद की कार्यवाही से परिचित होंगें। उन्होंने कहा की आज की मॉक-पार्लियामेंट में संसद की अध्यक्षता और सभापति के पद की भूमिका को बखूबी से विद्यार्थियों ने ही निभाया। इस मॉक पार्लियामेंट में सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष की और से दो बेस्ट स्पीकर चुने गए। सत्ता पक्ष की ओर से तमन्ना बीए द्वितीय वर्ष और प्रतिपक्ष की ओर से बीए प्रथम वर्ष की वंशिका बेस्ट स्पीकर बने। निर्णायक  मण्डल की भूमिका में अंग्रेजी विभाग से डॉ मीनल तालस और हिंदी विभाग से प्रो. विजय सिंह ने निभाई। इस मौके पर डॉ अमित, डॉ सुरेन्द्र, पंकज, दीपक, अंजू शर्मा, ललित एवं अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।