Mock Parliament In Piet : पाइट में मॉक पार्लियामेंट, मोदी ने दिल जीता, लालू ने मन मोहा, विज ने किया सम्मान

0
170
Mock Parliament In Piet
Mock Parliament In Piet
  • पाइट एनएफएल के छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति, विधायक ने बढ़ाया हौसला
Aaj Samaj (आज समाज),Mock Parliament In Piet,पानीपत: आपके पांव के नीचे कोई जमीन नहीं। कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। देश नई उमंग में विश्वास के साथ बढ़ चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही शैली में जब ये वाक्‍य बोले गए, तो दर्शक भी हैरान रह गए। मोदी के सामने विपक्ष में बैठे लालू प्रसाद यादव ने अपने चुटेले संवादों से गुदगुदाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के किस्से सुनाए। दरअसल, अवसर था मॉक पार्लियामेंट का। यहां पाइट कॉलेज में पाइट एनएफएल के छात्र-छात्राओं ने संसद की कार्यवाही को सभी के सामने लाइव प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि शहर के विधायक प्रमोद विज एवं सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया ने इन बच्चों को सम्मानित किया।

बेरोजगारी से लेकर नारी सम्मान के विषयों को उठाया

संसद में विपक्ष ने जहां बेरोजगारी से लेकर नारी सम्मान के विषयों को उठाया, वहीं सत्‍ता पक्ष ने बताया कि किस तरह देश के विकास के लिए वे काम कर रहे हैं। बच्‍चे, सांसदों की ही वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। राहुल गांधी ने दाढ़ी बढ़ाई हुई थी तो हरसिमरत कौर बनी छात्रा ने उन्हीं की तरह पंजाबी में संवाद किया। राहुल गांधी जब बोलने आए तो पूरे विपक्ष ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया और भारत जोड़ो के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश में आगे बढ़ने की लहर चल रही है। विपक्ष को यह विश्वास नहीं होता कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ सकता है। विपक्षी दल मेहनत करके नहीं आते। अब 2024 में जनता फि‍र से इन्‍हें जवाब देगी।

बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर दिल जीत लिया

विधायक प्रमोद विज ने कहा कि बच्चों ने इस तरह की प्रस्तुति देकर बता दिया है कि देश का भविष्य उज्‍ज्‍वल है। चांद भाटिया ने कहा कि उन्होंने संसद की कार्यवाही देखी है। इन बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर दिल जीत लिया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, प्रिंसिपल रेखा बजाज, पाइट हुडा से प्रिंसिपल वैशाली, डीन डॉ.बीबी शर्मा मौजूद रहे। रिभव तायल, ईशा, अविका शर्मा, सोनिया नंदा, नवनीत राणा प्रथम, आशीष, जागृत शर्मा, विभूति सेठी, जिया भूटानी, वान्या द्वितीय, अर्शी जुनेजा, केशव, श्रेया अग्रवाल, देवराज गोयल, अनन्‍या तृतीय रहीं।