कोरोना से निपटने के लिए देश कितना तैयार, परखने के लिए आज और कल होगी मॉक ड्रिल

0
324
Mock Drill For Corona Virus

आज समाज डिजिटल, Mock Drill For Corona Virus : देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के केस बहुत तेजी से बढ़े है जोंकि अब चिंता का विषय बन गया है। दिन-प्रतिदिन दोगुने होते केस लोगों को डराने लगे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी संबंध में अस्पतालों में कोविड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल किया जाएगा।

इज्जर आएंगे स्वास्थ्य मंत्री

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने 10 अप्रैल को झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जाएंगे। बता दें 7 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मिलकर कोविड की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी।

इस दौरान उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। यही नहीं उन्होनें राज्य सरकारों को सतर्क रहने, टेस्टिंग व जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने, अस्पतालों को तैयार रखने और दवाओं का स्टाक बनाने को भी कहा था।

सक्रिय मामलों की संख्या 32,000 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए। इससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई है। वहीं 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया था, इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है। मृतकों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : CM Shind Cabinet Ayodhya Visit: सीएम एकनाथ शिंदे ने पूरी कैबिनेट के साथ किए राम लला के दर्शन