Aaj Samaj (आज समाज), Mocha Cyclone Alert, नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के ऊपर 9 मई चक्रवात बनने की संभावना है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि 6 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती संचलन बनेगा, जो सात को उसी इलाके में एक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। सिस्टम के अगले दिन यानी 8 मई को एक अवसाद में केंद्रित होने की संभावना है। इसके बाद इसके बंगाल की मध्य खाड़ी की ओर लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए तीव्र होने की अच्छी संभावना है।
तीव्रता की अब तक नहीं दी गई जानकारी
आईएमडी अधिकारियों ने हालांकि अब तक चक्रवात की तीव्रता, पथ व ओडिशा तट पर प्रभाव की भविष्यवाणी नहीं की है। आईएमडी के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि कम दबाव के बनने और 9 मई तक चक्रवात में इसकी तीव्रता पर सहमति है। उन्होंने कहा, हमने इसके पथ और तीव्रता और भूमि पर उस क्षेत्र को निर्दिष्ट नहीं किया है, जहां इसके हिट होने की संभावना है। एक बार कम दबाव बनने के बाद, हम लैंडफॉल और इसकी तीव्रता के बारे में विस्तृत भविष्यवाणी प्रदान करेंगे।
मछुआरों व नाव चलाने वालों को दी चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के शुरुआती संकेतों के चलते मछुआरों व नाव चलाने वालों को इस क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। आईएमडी प्रमुख ने कहा कि चक्रवात की स्थिति में इस क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। महापात्रा ने कहा, चक्रवात का नाम मोचा रखने का सुझाव यमन ने दिया है।
ओडिशा तट के लिए अभी कोई अलर्ट नहीं
मृत्युंजय महापात्र ने सलाह दी कि मछुआरों को 7 मई से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में नहीं जाना चाहिए। डीजी ने स्पष्ट किया कि ओडिशा तट के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है और ओडिशा पर सिस्टम के संभावित प्रभाव के बारे में कोई पूवानुर्मान नहीं है। महापात्र ने लोगों से संभावित चक्रवात से नहीं घबराने, बल्कि किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala बोले चौ.देवीलाल के सपनों को साकार करना परिवर्तन पदयात्रा का मकसद
यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर पुलिस व पहलवानों के बीच झड़प, स्वाति मालीवाल समेत कई हिरासत में लिए
Connect With Us: Twitter Facebook