Mobile Theft Case : मोबाइल चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

0
269
मोबाइल चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
मोबाइल चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज),  Mobile Theft Case, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जेब से मोबाइल चोरी करने के मामले में थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान महेंद्र वासी कैमला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। शिकायतकर्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

शिकायतकर्ता सोमबीर वासी खातिवास ने थाना शहर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि वह कनीना बस अड्डा के सामने खड़ा था, उसके साइड में शराब पिया हुआ एक व्यक्ति खड़ा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता की जेब से टच स्क्रीन मोबाइल निकाल लिया। अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि आपके पास खड़े व्यक्ति ने आपकी जेब से फोन निकाल लिया है।

इस पर शिकायतकर्ता के फोन मांगने पर व्यक्ति ने फोन नहीं दिया और भागने लगा। जिसे सवारियों की मदद से पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनोज वासी गुढ़ा बताया। फिर बार-बार पूछने पर उसने अपना नाम महेंद्र वासी कैमला बताया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित से फोन बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान राजस्थान से हुई चोरी की बाईक पकड़ी

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 25 June 2023 : तुला राशि के व्यापारी उठा सकते है नुकसान, बाकी जानें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook